IND vs AUS Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट आज (26 दिसंबर) से एमसीजी, मेलबर्न में हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और प्लेइंग 11 में सैम कोंस्टास और स्कॉट बोलैंड को मौका मिला है। कोंस्टास अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं भारत ने शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है।
टॉस के समय क्या बोले दोनों कप्तान?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट अच्छा दिख रहा है, थोड़ी घास है जो आमतौर पर एमसीजी में होती है। सीरीज अभी तक शानदार रही है। वहीं कमिंस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एक बच्चे के रूप में जब आप जागते हैं, तो क्रिसमस के बाद आपको अच्छी रात की नींद आती है, और आप पहली गेंद का इंतजार करते हैं। कमिंस ने प्लेइंग 11 की जानकारी देते हुए बताया कि डेब्यूटांट सैम कोंस्टास पारी की शुरुआत करेंगे और स्कॉट बोलैंड ने जोश हेजलवुड को रिप्लेस किया है।
दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते। विकेट काफी अच्छा दिख रहा है। सीरीज 1-1 से बराबर है, अभी काफी खेलना बाकी है। इससे हमें यह दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा कि हम एक टीम के रूप में क्या हैं। आपके सामने जो भी स्थिति है, आपको लड़ना होगा। यह नया दिन है और हम इसे लेकर उत्सुक हैं। रोहित ने बताया कि शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। इसके अलावा रोहित ने इस बात की भी पुष्टि की कि वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे।
मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड