Sam Konstas Reveals His Game Plan: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास का मेलबर्न में भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की है। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उन्हें देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं।
कोंस्टास ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए थे और मेजबान टीम काफी मजबूत स्थिति में है। कोंस्टास ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ निडर होकर बल्लेबाजी की, जिसका उनको फायदा भी मिला। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
कोंस्टास ने अपने गेम प्लान का किया खुलासा
दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के विरुद्ध बनाए अपने गेम प्लान का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पारी के दौरान स्कूप, रैम्प और फ्रंट-फुट पुल शॉट खेलना पहले से तय था। मैं हमेशा पहले स्ट्राइक लेना पसंद करता हूं और एक तरह से अपना दबदबा कायम करना चाहता हूं। मैंने (उस्मान ख्वाजा) से कहा कि मैं पहली गेंद का सामना करूंगा और उनके साथ बल्लेबाजी करना बहुत अच्छा है। वह बहुत शांत और तनावमुक्त हैं।
कोंस्टास ने बताया कि वो तेज गति से रन बनाकर गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और अपनी पारी के दौरान उन्होंने इसी कारनामे को अंजाम दिया।
19 वर्षीय इस बल्लेबाज ने बताया कि वह भविष्य में भी अपने इस अंदाज को जारी रखेंगे और उम्मीद जताई कि भविष्य में आने बल्लेबाज भी इसे फॉलो करेंगे। उनके मुताबिक गेंदबाजों के खिलाफ इस तरह से बल्लेबाजी करना रोमांचक है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा करना और गेंदबाजों पर दबाव डालना पसंद है और उम्मीद है कि अगली पारी में इसका फायदा मिलेगा।
गौरतलब हो कि कोंस्टास ने अपनी 60 रन की पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 18 रन बटोरे थे। इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया। 2021 के बाद बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार छक्का खाया। बुमराह को पिछले छक्का कैमरन ग्रीन ने लगाया था।