3 Biggest Wins of Team India by Runs in Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जाना है। रोहित शर्मा की सेना के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी मैच की तैयारी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले दोनों मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में कंगारू जरूर दबाव में होंगे।
हालांकि, भारतीय टीम का बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड की बात करें, तो वह चौंकाने वाला रहा है। टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 18 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं, 11 मुकाबलों में उसे मुंह की खानी पड़ी है। तीन मैच ड्रा रहे। इस आर्टिकल में हम बॉक्सिंग डे टेस्ट में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की तीन सबसे बड़ी जीत के बारे में आपको बताएंगे।
3. 87 रन, बनाम दक्षिण अफ्रीका (डरबन, 2009)
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली जीत 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया 87 रन से जीत अर्जित करने में कामयाब रही थी। डरबन में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में प्रोटियाज टीम 131 रन पर सिमट गई थी और टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 228 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 303 रन का टारगेट रखा था। दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 215 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत की ओर से जीत के हीरो वीवीएस लछमण रहे थे।
2. 113 रन, बनाम दक्षिण अफ्रीका (सेंचुरियन, 2021)
2021 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट को टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में 113 रन से जीतने में सफल रही थी। मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए थे और जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 197 पर सिमट गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने 174 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 305 रन का टारगेट रखा था। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम को 191 रन पर ढेर कर दिया था। केएल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
1. 137 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न, 2018)
दिसंबर 2018 में मेलबर्न में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था। टीम इंडिया ने मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 137 रन से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था। इस मैच में अपनी दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 399 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में वो 261 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत की ओर से इस जीत के नायक जसप्रीत बुमराह रहे थे।