4 मौजूदा भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगाया है शतक, 2 नहीं हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा 

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (Photo Credit_Getty)
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (Photo Credit_Getty)

4 active Indian batters who scored hundreds in Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की अगली टक्कर बॉक्सिंग डे टेस्ट में होने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच किसी भी खिलाड़ी के लिए खास माना जाता है। इस मैच में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शतक बनाए हैं। क्रिकेट इतिहास में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे पर खेले गए टेस्ट मैचों में कई भारतीय बल्लेबाजों ने भी शतक जड़े हैं। इनमें से आपको बताते हैं वो 4 एक्टिव भारतीय बल्लेबाज जो बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने का कर चुके हैं कमाल।

4. चेतेश्वर पुजारा

भारत के लिए टेस्ट में दूसरी दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा टीम से बाहर चल रहे हैं। पुजारा ने भारत के लिए बहुत ही अहम योगदान दिया है। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की है। पुजारा साल 2018 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 319 गेंद में 10 चौको से 106 रन बनाने में सफल रहे थे।

3. अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम ने पिछले काफी वक्त से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल का रिकॉर्ड है। बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में 2 शतक लगा चुके हैं। अजिंक्य रहाणे ने पहली बार साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 गेंदों में 21 चौको से 147 रन की पारी खेली थी। इसके बाद इस पूर्व कप्तान के बल्ले से 2020 में बॉक्सिंग डे पर एक और शतक निकला था, जहां उन्होंने MCG में ही 223 गेंद में 112 रन बनाए थे।

2. केएल राहुल

टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल को भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खूब रास आया है। भले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तो बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक नहीं लगाया है, लेकिन वो दक्षिण अफ्रीका में 2 शतक लगा चुके हैं। राहुल ने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 123 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद वो 2023 में फिर से शतक लगाने में कायमाब रहे और उन्होंने सेंचुरियन में ही 101 रन बनाए थे।

1. विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने का कमाल कर चुके हैं। किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मेलबर्न में साल 2014 में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 169 रनों की यादगार पारी खेली थी। उस मैच में कोहली ने 272 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके लगाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications