Most Wickets in 2024 in Test Cricket for India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक और कैलेंडर ईयर का अंत होने वाला है। इस साल टीम इंडिया का जबरदस्त जलवा रहा है। जहां टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने खूब जलवा दिखाया है। मेन इन ब्लू के लिए इस साल कई खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाज भी पूरी तरह से छाए रहे।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल गेंदबाजों की बात करें जो जसप्रीत बुमराह का एकतरफा जलवा रहा है। उन्होंने टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की है। तो साथ ही कुछ और गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं भारतीय टीम के वो 3 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस साल झटके सबसे ज्यादा विकेट।
3. आर अश्विन- 47 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। अश्विन पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त गेंदबाज रहे। वो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से जाते-जाते भी भारत के लिए इस साल तीसरे सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे । अश्विन ने इस साल काफी बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 11 टेस्ट मैच की 21 पारियों में 47 विकेट झटके। इस दौरान अश्विन ने 3 बार फाइव विकेट हॉल किया।
2. रवींद्र जडेजा- 48 विकेट
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भारत के लिए कई सालों से स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने बल्ले से जैसा योगदान दिया, उससे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से जलवा दिखाया है। इस बाएं हाथ के स्टार खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से इस साल काफी टेस्ट विकेट निकाले। उनके पूरे साल के प्रदर्शन की बात करें तो यहां पर 12 मैच की 21 पारियों में 48 विकेट झटके। जिसमें उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट का कारनामा किया।
1. जसप्रीत बुमराह- 77 विकेट
वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अलग ही लेवल रहा है। उन्होंने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में एकतरफा कमाल किया है। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर गेंदबाजी से कहर बरपा रहे बुमराह ने इस साल बहुत ही घातक गेंदबाजी की। बुमराह ने टेस्ट में 13 मैचों की 26 पारियों में 71 विकेट निकाले। वो भारत के लिए ही नहीं बल्कि इस पूरे कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट झटके।