IND vs ENG: 3 गलतियां जो टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं करनी चाहिए

भारत वर्सेज इंग्लैंड (Photo Credit_Getty)
भारत और इंग्लैंड (Photo Credit: Getty)

India vs England 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में होगा। इस मैच के लिए भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से जमकर तैयारी कर रहे हैं।

टीम इंडिया को इस टी20 सीरीज में जीत का दावेदार माना जा रहा है। विनिंग ट्रैक पर सरपट भाग रही टीम इंडिया की गाड़ी पटरी पर इसी तरह से कोलकाता में भी बनी रह सकती है। लेकिन यहां पर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को कुछ गलतियों से बचना होगा। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़ी गलतियां जो पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को नहीं करनी चाहिए।

3. इंग्लैंड को कम नहीं आंकना चाहिए

भारत के दौरे पर आ रही इंग्लैंड के टीम में कुछ नामी खिलाड़ियों को छोड़ दें तो कई युवा चेहरे हैं, जिसमें जैमी स्मिथ, जैकब बैथल, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कर्स, साकिब महमूद जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। भारत को इन खिलाड़ियों को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये तमाम युवा खिलाड़ी बहुत ही होनहार हैं और दम दिखाने का माद्दा रखते हैं। अगर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में बटलर, फिल साल्ट, लिविंगस्टोन को जल्दी निपटा भी दिया तो भी बाद के बल्लेबाज मैच पलट सकते हैं। ऐसे में भारत को लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखनी होगी।

2. खराब फील्डिंग से बचें

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को जोश में आकर कैच और फील्डिंग में गलतियां करने से बचना होगा। यहां भारतीय टीम फील्डिंग में इंग्लैंड की टीम को कोई मौका नहीं दे सकती है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय फील्डर्स ने काफी कैच टपकाए थे और वो बाद में टीम की शर्मनाक हार की वजह बने थे। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हर मौके को लपकना होगा।

1. बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ज्यादा प्रयोग ना करें

भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के पहले मैच में ध्यान देने में सबसे बड़ी बात ये होगी कि इसमें अतिरिक्त प्रयोग से बचा जाए। टीम इंडिया को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में निरंतर चल रही रणनीति के तहत ही काम करना होगा। हमने श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज में देखा था, जहां टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में कई ज्यादा प्रयोग किए जो टीम की हार का कारण बने थे। ऐसे में कोच गंभीर और कप्तान सूर्या को इन चीजों से बचना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications