क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज की पहचान उसके रन बनाने से होती है लेकिन ये भी सच है कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें उनके आकर्षक शॉट्स के लिए जाना जाता है। ये खिलाड़ी जब कोई शॉट लगाते हैं देखने लायक होता है। कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जो अपनी आकर्षक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं।
ये भी पढ़ें: 10 महान बल्लेबाज जो अपने टेस्ट करियर में कभी नंबर एक रैंकिंग नहीं हासिल कर पाए
भारतीय क्रिकेट की अगर बात करें तो मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर रोहित शर्मा तक सभी बल्लेबाज जिस तरह से शॉट लगाते हैं वो काफी आकर्षक लगता है। तो आइए जानते हैं भारतीय टीम के उन 3 बल्लेबाजों के बारे में जो काफी आकर्षक तरीके से खेलते हैं।
3. के एल राहुल
के एल राहुल जब अपनी पूरी लय में होते हैं तो लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी भूल जाते हैं। राहुल अपनी जबरदस्त क्लासिकल बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो बड़े आराम से ही गेंदों को बाउंडी के बाहर पहुंचा देते हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर के एल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और यहां तक कि नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए भी शतक जड़ दिया था। वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।