# 2: 2017 मुंबई इंडियंस (129/8) ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (128/6) को 1 रन से हराया
आईपीएल 2017 का फ़ाइनल एक कम स्कोर वाला मैच था लेकिन दर्शकों आईपीएल के इतिहास एक बेहतरीन मुकाबला देखनेको मिला। मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स दोनों ने एक बेहतरीन मुकाबला खेला। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन हैदराबाद की धीमी पिच पर मुंबई के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया । एक समय टीम ने अपने 6 विकेट मात्र 78 रन पर खो दिए थे लेकिन क्रुणाल पांड्या की 38 गेंद पर 47 रनों की पारी ने मुंबई को 129/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
जवाब में अजिंक्य रहाणे ने 38 गेंद पर 44 रन बनाए लेकिन पुणे 17 ओवर मात्र 98 रन ही जोड़ पायी थी और 3 विकेट भी खो दिए थे। इसके बाद एमएस धोनी भी आउट हो गए। हालांकि, कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे छोर पर फाइटिंग हाफ सेंचुरी लगाई लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और आखिरी ओवर में बॉउंड्री पर कैच दे बैठे। आखिरी गेंद पर बाउंड्री की जरूरत लेकिन क्रिस्टन केवल दो रन ही बना सके और मुंबई 1 रन से जीत गया।
#1: 2019 मुंबई इंडियंस (149/8) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (148/7) को 1 रन से हराया
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई के टॉप 4 बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अंत में पोलार्ड ने 25 गेंदों में 41 रन की विस्फोटक पारी खेली और मुंबई को 149/8 के स्कोर तक पहुँचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को प्लेसी और वाटसन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। प्लेसी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और इसके बाद चेन्नई ने रैना और रायडू के विकेट जल्द ही खो दिए।
चेन्नई को धोनी से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी रन आउट हो गए। हालाँकि वाटसन और ब्रावो ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। आखिर गेंद पर शार्दुल को एलबीडबल्यू आउट कर मलिंगा ने मुंबई को एक रन से मैच जितवा दिया।