वर्ल्ड कप इतिहास में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तीन सबसे सफल तेज गेंदबाज 

ज़हीर खान
ज़हीर खान

#2 चमिंडा वास

चमिंडा वास
चमिंडा वास

मैच - 31, विकेट - 49, मेडेन ओवर - 39, बेस्ट बॉलिंग फिगर - 6/25

श्रीलंका के स्टार गेंदबाज चमिंडा वास को विश्वकप इतिहास में इसलिए याद किया जाता है, क्योंकि उन्होंने 2003 के विश्वकप में अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उनकी बदौलत ही उस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश पर 9 विकेट से जीत दर्ज की थी और उस मैच में चमिंडा वास ने 9.1 ओवर गेंदबाजी की और 6 विकेट लेकर 25 रन दिए थे।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप खेलने वाले एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा

चमिंडा वास ने श्रीलंका की ओर से चार विश्वकप में भाग लिया और शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। हालांकि श्रीलंका के इस स्टार गेंदबाज को जितनी शानदार विदाई मिलनी चाहिए थी, वह उन्हें नहीं मिली। उनके करियर के अंतिम विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की वजह से ही श्रीलंकाई टीम उपविजेता बनने में कामयाब हुई थी।

Quick Links