IPL 2020: मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी पूरे सीजन रहेंगे बाहर

रोहित और मैक्लैनेघन
रोहित और मैक्लैनेघन

मुंबई इंडियंस ने हर साल की तरह इस सीजन भी आईपीएल में काफी बेहतर खेल अब तक दिखाया है। मुंबई इंडियंस ने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पराजय झेलने के बाद लगातार अपने खेल में सुधार किया और अब यह टीम अंक तालिका में नम्बर 2 पर है। अब तक मुंबई इंडियंस ने इस सीजन आईपीएल में 6 मैच खेले हैं और 4 मैच जीते हैं। चेन्नई के अलावा इस टीम को आरसीबी ने सुपर ओवर में हराया था। देखा जाए तो सिर्फ पहले मैच में मुंबई इंडियंस का खेल उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा था।

रोहित शर्मा की अगुवाई में हर टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने खुलकर एक दिग्गज टीम की तरह खेल दिखाया है। मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीमों को रणनीति बनाने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि बल्लेबाजी में कई बार इस टीम को बीच में धीमा देखा गया है लेकिन उसकी कसर अंतिम ओवरों में पूरा करते हुए भी देखा गया है। अभी जिस अंतिम एकादश के साथ टीम मैदान पर उतर रही है, उसमें शायर ही कोई बदलाव देखने को मिले। अगर मुंबई इंडियंस की टीम अगले दो मैच हार जाती है, तो रोहित शर्मा टीम में नए खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल करने की गलती शायद नहीं करेंगे। यह भी हो सकता है कि कुछ दिग्गजों को पूरे सीजन बेंच पर ही बिताना पड़े। ऐसे 3 खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है जिन्हें शायद पूरा सीजन बिना खेले निकालना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला

मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी पूरे सीजन रहेंगे बाहर

नाथन कुल्टर नाइल

नाथन कुल्टर नाइल
नाथन कुल्टर नाइल

इस खिलाड़ी के पास गेंदबाजी की तगड़ी क्षमता है और बल्लेबाजी में भी कुछ शॉट जड़ने की क्षमता कुल्टर नाइल में है। कुल्टर नाइल को खिलाने के लिए ट्रेंट बोल्ट या जेम्स पैटिनसन में से किसी एक को बाहर बैठाना पड़ेगा लेकिन इस दोनों का प्रदर्शन शानदार है इसलिए कुल्टर नाइल को जगह मिलना इस सीजन मुश्किल है।

मिचेल मैक्लैनेघन

मिचेल मैक्लैनेघन
मिचेल मैक्लैनेघन

इस तेज गेंदबाज पर रोहित शर्मा को भरोसा है और पीछे के कुछ सीजन में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से मुंबई के कई मैचों में जीत के लिए योगदान दिया। इस सीजन अन्य दो विदेशी गेंदबाज अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। किरोन पोलार्ड बतौर ऑल राउंडर खेल रहे हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि मिचेल मैक्लैनेघन की जगह इस बार नहीं होगी।

क्रिस लिन

क्रिस लिन
क्रिस लिन

मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में क्रिस लिन को अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन टीम में जगह मिलना मुश्किल है। क्विंटन डी कॉक ने इस सीजन कुछ मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी की है। इसके अलावा रोहित शर्मा के साथ डी कॉक की जोड़ी बेहतर कर रही है। ऐसे में क्रिस लिन की अंतिम ग्यारह में जगह शायद नहीं बनेगी। गेंदबाजों की जगह उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता और पोलार्ड को अंतिम ग्यारह से बाहर नहीं किया जा सकता, ऐसे में क्रिस लिन को बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा बनाना ही बेहतर होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now