#2 रॉस टेलर
रॉस टेलर न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम के लिए कई बार अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से इस चैंपियनशिप में अहम योगदान दिया है। हालांकि इस बल्लेबाज के बल्ले से इस चैंपियनशिप में बड़ी पारियां देखने को नहीं मिली लेकिन इन्होंने कई अच्छी अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली। टेलर ने इस चैंपियनशिप के 11 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 469 रन बनाये हैं। टेलर के लिए आगामी फाइनल मुकाबला बहुत होगा क्योंकि वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और उनके लिए यह ट्रॉफी जीतना बहुत मायने रखता है।
#1 टॉम लैथम (5)
टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड के लिए हर प्रारूप में अपने बल्ले से लगातार रन बनाये हैं और इस ओपनिंग बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में भी मुश्किल परिस्थितियों में कई बार शानदार शुरुआत दिलाने का काम बेहतरीन तरीके से किया है। लैथम नई गेंद के सामने सहजता से बल्लेबाजी करते हैं और धीरे-धीरे पारी को आगे ले जाते हैं। लैथम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं। इन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 5 अर्धशतकीय पारियां खेली।