3 New Zealand Players Could Be Expensive in IPL Mega Auction: आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। जहां देश-दुनिया के तमाम छोटे-बड़े खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। आईपीएल के अगले सीजन के लिए लगने वाली बोली में सभी टीमों के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। जिसमें लगभग सभी क्रिकेटिंग बड़े देशो के खिलाड़ी शामिल हैं।जिसमें न्यूजीलैंड से भी कई खिलाड़ी जलवा दिखा सकते हैं। कीवी टीम की तरफ से 39 खिलाड़ियों ने अपना आवेदन किया है। जिसमें कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं न्यूजीलैंड के वो 3 खिलाड़ी, जिन पर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में लग सकता है बड़ा दांव।3.मिचेल सैंटनरन्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में भारत को भारत में मात दी। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर ने खासा प्रभावित किया। इस कीवी खिलाड़ी के पास अपनी फिरकी का कमाल दिखाने का माद्दा है, तो साथ ही वो बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। मिचेल सैंटनर को आईपीएल में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने तो रिलीज कर दिया। लेकिन अब वो मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।2.ग्लेन फिलिप्सआईपीएल के मेगा ऑक्शन में कई विदेशी स्टार खिलाड़ी उतरने जा रहे हैं। जिसमें न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स को भुलाया नहीं जा सकता है। फिलिप्स पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद का चेहरा थे, लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया। जिसके बाद अब वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। जिस तरह से फिलिप्स बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में जान झोंक देते हैं। उनकी ये क्षमता देखते हुए टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं।1.ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस कीवी खिलाड़ी ने दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग में अपना जलवा बिखेरा है। जिसमें खासकर आईपीएल में उन्होंने अलग ही छाप छोड़ी है। ट्रेंट बोल्ट एक जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं, जिनमें विकेट टेकिंग एबिलिटी है। वो पिछले कई साल से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। अब बोल्ट मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, जहां उन्हें बड़ा दांव हाथ लग सकता है।