इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं। रिकॉर्ड्स बनने और टूटने का ये सिलसिला हर सीजन के पहले मैच से ही शुरू हो जाता है। आईपीएल में दुनियाभर के दिग्गज और युवा बल्लेबाज हर साल खेलने के लिए आते हैं और इनमें से कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो सीजन के दौरान अपना जलवा बिखेरने में सफल हो पाते हैं। आईपीएल का नाम सुनते ही सबसे पहली बात दिमाग में आती है वो है इसमें लगने वाले चौके-छक्के। टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली इस विश्व प्रसिद्ध लीग में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है।
लेकिन आईपीएल में भी कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के जरिये बल्लेबाजों को परेशान किया है। इन्हीं गेंदबाजों में से एक हैं, अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) जो आईपीएल के सफल गेंदबाजों में से एक हैं। 23 वर्षीय गेंदबाज आईपीएल में किफायती गेंदबाजी करने में माहिर है।
इनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो राशिद ने 84 मैच खेलते हुए 101 विकेट चटकाए हैं। जिसमें इनका इकॉनमी रेट 6.40 का रहा है। इनके करियर के आंकड़ों से पता चलता है कि राशिद इस लीग के मंझे हुए गेंदबाजों में से एक हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 मैचों की बात करेंगे जिनमें राशिद खान ने अपने स्पेल में सबसे ज्यादा रन खर्च किये।
3 मौके जब IPL में राशिद खान ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च किये
#3 45 रन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (2022)
आईपीएल के 15वें संस्करण में राशिद खान गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। इस सत्र के 40वें मैच में गुजरात का मुकाबला हैदराबाद के साथ हुआ था। जिसमें हैदराबाद को गुजरात ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इस हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम और शशांक सिंह की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इस मैच में यह लेग स्पिनर काफी महंगा साबित हुआ। राशिद ने 4 ओवरों में 45 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं हासिल कर पाए।
#2 49 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (2018)
आईपीएल 2018 का 20वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके के बीच खेला गया था। आखिरी ओवर तक चले इस बेहद रोमांचक मैच में चेन्नई ने चार रनों से जीत अर्जित की थी। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 182/3 का स्कोर खड़ा किया था। हैदराबाद की ओर से इस मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में सबसे ज्यादा रन राशिद खान ने खर्च किये थे, जिन्होंने चार ओवरों में 49 रन खर्च करते हुए एक सफलता हासिल की थी। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 6 विकेट खोकर 178 रन बना पाई थी।
#1 55 रन बनाम पंजाब किंग्स (2018)
आईपीएल के 11वें सत्र के 16वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए राशिद खान काफी महंगे साबित हुए थे। इस मैच में पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। राशिद ने अपने चार ओवरों में 13.75 के इकॉनमी रेट से 55 रन लुटाये थे, जबकि एक विकेट उनके खाते में आया था। इस मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 15 रनों से मात देते हुए जीत दर्ज की थी और गेल को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।