2. एक सीरीज में 600 रन
रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 के दौरान 81 के शानदार औसत से 648 रन बनाए। वे सचिन तेंदुलकर के बाद विश्व कप के एक ही संस्करण में 600 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। वहीं दूसरी ओर कोहली ने 2018 वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 186 की औसत से 558 रन बनाये थे जो किसी एक वनडे सीरीज में उनके सबसे ज्यादा रन हैं।
1. एक टूर्नामेंट में पांच शतक
रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच शतक लगाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ कोहली ने किसी एक सीरीज या टूर्नामेंट में अधिकतम तीन ही शतक लगाए हैं। कोहली ने 2018 में द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में तीन शतक लगाए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।