Sachin's records which Virat Kohli can break: सचिन तेंदुलकर को विश्व क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है क्योंकि उनके आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में सचिन ने सबसे अधिक रन बनाए हैं और 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में 18426 रन बनाए हैं। उनका वनडे करियर काफी शानदार रहा है। वर्तमान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भी वनडे क्रिकेट में काफी दमदार प्रदर्शन किया है और हाल ही में अपने 14000 रन पूरे किए हैं। कोहली पहले भी सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके हैं और अब उनके निशाने पर सचिन के कुछ और रिकॉर्ड्स हैं। एक नजर डालते हैं सचिन के वनडे के उन तीन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें कोहली जल्द ही तोड़ सकते हैं।
#3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 71 वनडे मैचों की 70 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 3077 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन से अधिक रन दुनिया के किसी बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं बनाए हैं। इस दौरान सचिन के बल्ले से नौ शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं।
विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 49 मैचों की 47 पारियों में लगभग 54 की औसत के साथ 2367 रन बना चुके हैं। उनके पास बहुत जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 3000 वनडे रन पूरे करने का मौका है। इसके साथ ही वह सचिन के इस रिकार्ड को भी तोड़ सकते हैं।
#2 भारत के लिए वनडे में छक्के
अपने अदभुत वनडे करियर के 463 मैचों में सचिन ने 195 छक्के लगाए हैं। वह वनडे में तीसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड जल्द ही विराट कोहली तोड़ सकते हैं। 299 वनडे मैचों की 287 पारियों में कोहली ने अब तक 153 छक्के लगा दिए हैं। कोहली जिस तरह से अब बड़े शॉट्स लगाते हैं उसे देखते हुए बहुत जल्द ही उनके छक्कों के मामले में सचिन से आगे निकलने की उम्मीद है।
#1 सबसे तेज 15000 वनडे रन
हाल ही में कोहली ने सबसे तेज 14000 वनडे रनों का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा है और अब उनके निशाने पर सबसे तेज 15000 रन बनाना भी होगा। सचिन ने 387 मैचों की 377वीं पारी में अपने 15000 वनडे रन पूरे किए थे। कोहली को अपने 15000 रन पूरे करने के लिए अब 915 रन बनाने हैं। अगर कोहली अगली 89 पारियों में भी यह 915 रन बनाएंगे तब भी वह सबसे तेज 15000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। मैचों की बात करें तो कोहली के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 87 वनडे मैच होंगे।