3 off-field controversy of CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक पुराने विवाद को लेकर चर्चा में है। हाल ही में हुई IPL 2025 की मेगा नीलामी में CSK ने कई अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर आगामी सीजन के लिए एक मजबूत टीम तैयार की है। इस बीच IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अब एक पॉडकास्ट में BCCI के पूर्व अध्यक्ष और CSK के मालिक एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी क्रम में आइए जानते हैं मैदान से बाहर के तीन बड़े विवाद जो CSK से जुड़े हैं।
#3 ललित मोदी ने एन श्रीनिवासन पर लगाया CSK के मैचों में चेन्नई के अंपायर लगाने का आरोप
ललित मोदी ने श्रीनिवासन पर अंपायर्स को बदलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सीएसके के लीग मैचों के दौरान श्रीनिवासन चेन्नई के ही अंपायर बुला लेते थे। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझसे अंपायर बदलने के बारे में कहा था, लेकिन मैंने इस पर गौर नहीं किया। फिर मुझे पता चला कि CSK के मैचों में चेन्नई के ही अंपायर लाए जा रहे हैं जो मेरे लिए मुद्दा था। इसे फिक्सिंग कहा जाता है तो जैसे ही मैंने उनकी पोल खोलने की कोशिश की वो मेरे खिलाफ चले गए।"
#2 श्रीनिवासन के हितों का टकराव
2008 में जब IPL शुरु हुआ तब श्रीनिवासन BCCI सेक्रेटरी थे। ऐसे में वह IPL टीम नहीं खरीद सकते थे तो उन्होंने नियम ही बदल दिए। नियम के मुताबिक कोई भी BCCI का अधिकारी बोर्ड द्वारा कराए जा रहे इवेंट में आर्थिक लाभ नहीं ले सकता है। हालांकि, श्रीनिवासन ने नियम ही बदल दिए और फिर IPL टीम के मालिक बन गए।
#1 स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी, जिसके कारण CSK पर लगा दो साल का बैन
IPL का सबसे बड़ा विवाद भी CSK से जुड़ा रहा। 2016 और 2017 में टीम दो साल बैन रही। इस विवाद में गुरुनाथ मयप्पन अहम किरदार रहे जो CSK के टीम प्रमुख थे। 2013 सीजन में मयप्पन को अवैध सट्टेबाजी करने का दोषी पाया गया था। इसके बाद उन पर किसी भी तरह के क्रिकेट मैच से जुड़ने पर आजीवन बैन लगा दिया गया था।