Lalit Modi Accusations on CSK: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे हाई वॉल्टेज और सक्सेसफुल टी20 टूर्नामेंट आईपीएल के मास्टर माइंड कहे जाने वाले लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। आईपीएल की सफलता के पीछे सबसे बड़ा नाम रहे ललित मोदी ने सीधे तौर पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन को टारगेट करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
भारत सरकार द्वारा भगोड़ा घोषित किए जा चुके ललित मोदी पिछले कई सालों से देश में नहीं रहते हैं। आईपीएल की शुरुआत करने और इस टी20 लीग को विश्व क्रिकेट के पटल पर लाने में सबसे बड़ा योगदान देने वाले इस शख्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के खत्म होते ही सनसनी मचा दी है। ललित मोदी ने ना सिर्फ एन श्रीनिवासन को टारगेट किया है, बल्कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में फिक्सिंग के आरोप लगाकर तहलका मचा दिया है।
पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने एन श्रीनिवासन पर लगाए गंभीर आरोप
ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया कि उस वक्त जब वो आईपीएल चैयरमैन हुआ करते थे, उस दौरान ऑक्शन के दौरान एन श्रीनिवासन ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रहे एंड्रू फ्लिंटॉफ पर किसी भी टीम के द्वारा बोली नहीं लगाने की बात कही थी। तो साथ ही इस पूर्व आईपीएल चैयरमैन ने ये भी बताया कि कैसे एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में चेन्नई के अंपायरों को रखने की बात करते थे।
ललित मोदी ने कहा,
"श्रीनिवासन किसी भी तरह से फ्लिंटॉफ को सीएसके में चाहते थे। वह बीसीसीआई सचिव थे। हमने सभी अन्य टीमों से उनके लिए बोली न लगाने को कहा। इस बारे में सभी टीमें जानती हैं। ये आईपीएल में हुआ है। उन्होंने सभी टीमों को कहा कि वो फ्लिंटॉफ पर बोली ना लगाए।"
चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में बदल देते थे अंपायर
इसके बाद ललित मोदी ने इस पॉडकास्ट में आगे बताया कि कैसे एन श्रीनिवासन बीसीसीआई के अधिकारी होने का फायदा उठाते थे। उन्होंने उस दौरान चेन्नई के मैचों में अंपायरों को भी बदलवाया। ललित ने कहा,
"श्रीनिवासन ने अंपायर बदल दिए। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में चेन्नई के अंपायर नियुक्त किए।"