भारत और इंग्लैंड की टी-20 सीरीज (ENG vs IND) खत्म हो चुकी है। इस सीरीज में भारत को 2-1 से जीत मिली। 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत और इंग्लैंड की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने डेब्यू किया लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रिचर्ड ग्लीसन की हो रही है क्योंकि वह इंग्लैंड के तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में डेब्यू किया है।
इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया। आइए हम आपको इंग्लैंड के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनका टी20 डेब्यू सबसे ज्यादा उम्र में हुआ है। इंग्लैंड के इन 3 खिलाड़ियों ने ना सिर्फ सबसे ज्यादा उम्र में अपना टी-20 डेब्यू किया बल्कि अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन भी किया है।
3 खिलाड़ी जिन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा उम्र में टी20 डेब्यू किया
#3 रिचर्ड ग्लीसन बनाम इंडिया - 2022
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) ही हैं। उन्होंने 9 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में भारत के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। डेब्यू के दिन उनकी उम्र 34 साल 219 दिन थी। रिचर्ड ग्लीसन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने पहले टी-20 मैच में 4 ओवर में 3.75 की इकोनॉमी से सिर्फ 15 रन दिए और तीन विकेट भी चटकाए थे।
#2 डैरेन गफ बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2005
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डैरेन गफ (Darren Gough) हैं। डैरेन गफ ने भी 13 जून 2005 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के साउथैम्पटन में अपना टी-20 डेब्यू किया था। डेब्यू के दिन डैरेन की उम्र 34 साल और 268 दिन थी। गफ भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे। उन्होंने अपने पहले मैच में 3 ओवर किए थे और 5.33 की इकोनॉमी से 16 देकर 3 विकेट चटकाए थे।
#1 पॉल निक्सन बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2007
हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर पॉल निक्सन (Paul Nixon )हैं। उन्होंने 9 जनवरी 2007 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। डेब्यू के दिन पॉल निक्सन की उम्र 36 साल और 80 दिन थी। पॉल बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने पहले मैच में 22 गेंदों पर 140.90 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी।