3 openers CSK can target IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल का खुमार इन दिनों फैंस पर चढ़ चुका है। अभी तो इस मेगा टी20 लीग के शुरू होने में काफी वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के कारण उत्साह चरम पर है। मेगा ऑक्शन में कई बड़े प्लेयर्स नजर आ सकते हैं, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपनी योजना तैयार कर रही हैं।
इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स भी मेगा ऑक्शन में अपने दांव-पेंच खेलने को तैयार है। 5 बार की विजेता सीएसके की टीम अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने के अलावा ऑक्शन में कई और खिलाड़ियों की तलाश में होगी, जिसमें ओपनर भी शामिल होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 ओपनर का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स खरीद सकती है।
3. ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कई साल से खेल रहे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस बार रिलीज किया जा सकता है। ईशान का नाम मुंबई की संभावित रिटेंशन लिस्ट में नहीं है। इसी वजह से वह मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। ऐसे में ईशान पर चेन्नई सुपर किंग्स दांव लगा सकती है, जो एक ओपनर होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं। उनके आने से सीएसके को विकेटकीपिंग का विकल्प भी मिल जाएगा, क्योंकि एमएस धोनी वैसे भी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं।
2. रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरजाब काफी प्रभावित कर रहे हैं। बतौर ओपनर गुरबाज का कमाल का प्रदर्शन रहा है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर टी20 लीग में लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। आईपीएल के पिछले सीजन केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इस अफगानी खिलाड़ी को रिटेन किए जाने की संभावना ना के बराबर है। इसी वजह से उन्हें मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स अपने साथ लेने के लिए जोर लगा सकती है।
1. क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक एक बेहतरीन लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के बल्लेबाज माने जाते हैं। इस प्रोटियाज खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल में अब तक अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके डी कॉक लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनका नाम रिटेंशन लिस्ट में होने की उम्मीद कम है। ऐसे में वो ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की पसंद हो सकते हैं।