3 openers Mumbai Indians can target in Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए सजने वाले नीलामी के बाजार में देश-विदेश के बड़े-बड़े दिग्गज नजर आएंगे। आईपीएल में खेलने वाली टीमें इस ऑक्शन के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और रणनीति तैयार कर रही हैं, जिसमें मुंबई फ्रेंचाइजी भी अपने काम में लग गई है।
इस मेगा टी20 लीग के इतिहास में 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस कुछ बड़े नामों को रिटेन करने वाली है, जिसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। अब उन्हें हिटमैन के साथ एक अच्छे ओपनर की तलाश होगी। अब तक रोहित ओपनिंग ईशान किशन के साथ करते थे, लेकिन अब किशन को रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो 3 प्रमुख ओपनर जिन्हें मुंबई इंडियंस मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
3. डेवोन कॉनवे
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरे हैं, उसके बाद वो हर एक फॉर्मेट में अपना दमखम दिखा रहे हैं। इस कीवी बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट में भी काफी प्रभावित किया है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके कॉनवे को रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में वो मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। कॉनवे आईपीएल में ओपनर के तौर पर अपने आपको साबित कर चुके हैं, ऐसे में मुंबई इंडियंस उन पर दांव खेल सकती है। उन्हें वानखेड़े स्टेडियम की पिच काफी रास आएगी।
2. जोस बटलर
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बटलर इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में पिछले कई सालों से छाप छोड़ रहे हैं। इस इंग्लिश बल्लेबाज का राजस्थान रॉयल्स के द्वारा रिटेन किया जाना फिक्स नहीं है, ऐसे में उन्हें भी मेगा ऑक्शन में देखा जा सकता है। अगर बटलर ऑक्शन में उतरे तो मुंबई इंडियंस उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा सकती है। वह पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
1. फिल साल्ट
आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी सनसनी साबित होने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को कोई नहीं भूल सकता है। आईपीएल के पिछले सत्र की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने में खास योगदान देने वाले साल्ट को रिटेन किया जाना मुश्किल दिख रहा है, ऐसे में वो मेगा ऑक्शन में दिख सकते हैं। साल्ट के मौजूदा प्रभाव को देखते हुए मुंबई पलटन उन्हें अपने पाले में करने में कोई कमी नहीं रखने वाली है। उनके आने से मुंबई को ओपनर के साथ-साथ विकेटकीपर का विकल्प भी मिल जाएगा।