#2 लेन हटन (16 पारियां)
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज सर लेन हटन टेस्ट फॉर्मेट के सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक थे। 1937 से 1955 तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले हटन ने 79 टेस्ट मैच में 56.67 की औसत से 6971 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 33 अर्धशतक लगाए। हटन को टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है। इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 1000 रन महज 16 पारियों में बनाये और इस तरह हटन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज ओपनर हैं।
#1 हरबर्ट सटक्लिफ (13 पारियां)
हरबर्ट सटक्लिफ इंग्लैंड के महान ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक थे। इन्होंने जैक हॉब्स और लेन हटन के साथ मिलकर कई शानदार ओपनिंग साझेदारियां की। सटक्लिफ ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए 60 से भी ज्यादा की औसत से 4555 रन बनाये। इनके नाम 16 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं। सटक्लिफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले ओपनर हैं। उन्होंने यह कारनामा रिकॉर्ड 13 पारियों में किया था।