Best Opening combinations of DC without KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है। DC इस बार एक नई शुरुआत करने की कोशिश करेगी। ऋषभ पंत अब इस टीम से जा चुके हैं। नए सीजन में टीम नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने वाली है जिसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। DC ने नीलामी में केएल राहुल को भी खरीदा था। हालांकि राहुल शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं क्योंकि जल्द ही वह पिता बनने वाले हैं। राहुल पारी की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छे विकल्प DC के लिए होते। हालांकि जब वह शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो DC को कुछ अलग ओपनिंग जोड़ी तैयार करनी होगी। एक नजर डालते हैं ऐसे ही तीन ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर।
#3 जेक फ्रेजर-मक्गर्क और करुण नायर
ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मक्गर्क ने पिछले सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इस सीजन भी उनके पारी की शुरुआत करने की पूरी उम्मीद है। DC को केवल उनके साथी तलाश होगी जिसके लिए तीन अलग-अलग बल्लेबाजों को राहुल की अनुपस्थिति में अपनाया जा सकता है।
घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाने वाली करुण नायर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिख रहे हैं। IPL में नायर ने टॉप ऑर्डर में काफी बल्लेबाजी की और उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। उन्हें ओपनिंग के लिए आजमाया जा सकता है।
#2 जेक फ्रेजर-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल
बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने ओपनिंग करते हुए ही अपनी छाप छोड़ी है। अब वह DC की टीम की अहम हिस्सा हैं। घरेलू क्रिकेट में भी वह पारी की शुरुआत ही करते हैं। उनसे ओपनिंग कराकर बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज की जोड़ी तैयार की जा सकती है जो गेंदबाजों को काफी परेशान करती है। पोरेल भी काफी तेजी से रन बनाते हैं तो ऐसे में यह DC के लिए बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन हो सकता है।
#1 जेक फ्रेजर-मक्गर्क और फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके पास IPL क्रिकेट का काफी अनुभव है। वह एक छोर से एंकर की भूमिका निभा सकते हैं जिससे फ्रेजर-मक्गर्क खुलकर बल्लेबाजी जारी रख सकते हैं। डू प्लेसी भी बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं तो ऐसे में पहले छह ओवर का अधिक से अधिक फायदा लिया जा सकता है। जब तक राहुल वापस नहीं आते हैं तब तक ये जोड़ी भी DC के लिए कमाल कर सकती है।