3 ओपनिंग जोड़ियां जो आगे T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए नजर आ सकती हैं 

Neeraj
भारत की सलामी जोड़ी अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रही है (Photo: BCCI)
भारत की सलामी जोड़ी अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रही है (Photo: BCCI)

3 Possible Opening Pairs of Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के मौजूदा संस्करण में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अब तक खेले तीनों मैचों में अपनी जीत की लय बरकरार रखी है। हालांकि, टूर्नामेंट के तीनों मैचों में एक मुद्दा ऐसा रहा है जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

दरअसल, इवेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। यूएसए के खिलाफ इस जोड़ी ने 22, दूसरे मैच में 12 और तीसरे मैच में 1 रन बनाया था। इससे टीम के बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर भी दबाव बना।

टीम को अभी टूर्नामेंट में एक लीग मैच और खेलना है और फिर सुपर 8 के मुकाबले शुरू होंगे, जिसमें टीम को एक बढ़िया शुरुआत की बेहद जरूरत होगी। इस जोड़ी के फेल होने के बाद, हम उन 3 ओपनिंग जोड़ियों का जिक्र करेंगे जो भारत के लिए आगे टूर्नामेंट में नजर आ सकती हैं।

ये 3 सलामी जोड़ियां आगे T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए नजर आ सकती हैं

3. रोहित शर्मा-ऋषभ पंत

टूर्नामेंट में आगे भारतीय टीम रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को ओपनिंग करवा सकती है। हालांकि, पंत को टी20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओपनिंग करने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन उनका मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार रहा है। ऐसे में अगर उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है, तो वो रोहित के साथ मिलकर तेजी से रन बना सकते हैं।

2. रोहित शर्मा-यशस्वी जायसवाल

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग करते हैं। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में भी जायसवाल इस भूमिका को निभाते हैं। जायसवाल ने अब तक खेले 17 मैचों में 33.47 की औसत से 502 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

1. रोहित शर्मा-संजू सैमसन

रोहित शर्मा और संजू सैमसन
रोहित शर्मा और संजू सैमसन

संजू सैमसन के पास भी टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में ओपनिंग करना का अनुभव है। उन्होंने 4 मैचों में भारत के लिए पारी की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने 26.25 की औसत और 164 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं। इस दौरान 77 उनका उच्चतम स्कोर रहा है। रोहित के साथ मिलकर सैमसन भारत को दमदार शुरुआत दिला सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुए वार्म-अप मैच में भी दोनों बल्लेबाजों ने सलामी बल्लेबाजी की थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now