#2 सिदथ वेट्टिमुनी और रवि रत्नायके (159 रन), भारत बनाम श्रीलंका, 1986
17 दिसंबर 1986 से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत का मुकाबला श्रीलंका से हुआ। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सलामी बल्लेबाज रवि रत्नायके और एस वेट्टिमुनि ने टीम को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े। उनकी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत श्रीलंकाई टीम ने 420 रन बनाए। इस पारी में वेट्टिमुनी ने 79 और रत्नायके ने 93 रन बनाये।
इसके बाद भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने 176 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी 199 रन शानदार पारियां खेली और अंत में कपिल देव ने भी लाजवाब शतक जड़कर भारत को 676 रन का स्कोर खड़ा करने में योगदान दिया। भारत ने अपनी पारी घोषित नहीं की और समय समाप्त होने के कारण मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
#3 विल यंग और टॉम लैथम (151 रन), भारत बनाम न्यूजीलैंड, 2021
हाल ही में चल रहे न्यूजीलैंड के भारतीय दौरे के पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 151 रनों की शानदार साझेदारी की। टॉम लैथम में इस मुकाबले में 95 रन बनाए तथा विल यंग ने 89 रन की पारी खेली।
इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ा। अय्यर के अलावा गिल और जडेजा ने भी अर्धशतक बनाये और इनकी बदौलत भारत ने 345 रन का स्कोर खड़ा किया।