3 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहले मैच में खेलते नजर आ सकते हैं 

लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल संभालेंगे
लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल संभालेंगे

#2 एविन लुईस

एविन लुईस
एविन लुईस

विदेशी खिलाड़ियों के विकल्प कम होने की वजह से दूसरे खिलाड़ी के रूप में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस नजर आ सकते हैं। लुईस आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और टी20 के काफी माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। आमतौर पर बतौर ओपनर खेलने वाले लुईस लखनऊ के लिए नंबर 3 पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। लुईस को लखनऊ ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदा था।

#3 दुश्मांथा चमीरा

दुश्मांथा चमीरा
दुश्मांथा चमीरा

श्रीलंका के होनहार तेज गेंदबाज और हाल ही में रोहित शर्मा को लगातार अपना शिकार बनाने वाले दुश्मांथा चमीरा को लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ा है और इन पर गेंदबाजी विभाग में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। चमीरा के पास गति है और उछाल भी अच्छा प्राप्त करते हैं। इससे पहले यह गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आईपीएल में शामिल रहा है लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि इस बार पूरी उम्मीद है कि चमीरा को डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

नोट - इस आर्टिकल में हमने मार्क वुड की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किये गए एंड्रू टाई को नहीं चुना है क्योंकि उनकी क्वारंटाइन पूरे होने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

Quick Links