3 Overseas Players Could Return In His Old Team : आईपीएल 2025 का सीजन काफी खास होने वाला है। इस बार कई सारे खिलाड़ियों की टीम चेंज होने वाली है। इसकी वजह भी साफ है। मेगा ऑक्शन होने की वजह से कुछ ही खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सबको रिलीज कर दिया जाएगा। ऐसे में ऑक्शन के दौरान कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाए, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
आईपीएल 2025 के दौरान कई बड़े खिलाड़ी वर्तमान टीमों से अपनी पुरानी टीम में भी जा सकते हैं। पहले भी ऐसा हुआ है और इस बार भी वैसा हो सकता है। कई खिलाड़ियों की एक तरह से घर वापसी हो सकती है। हम आपको ऐसे ही तीन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2025 के दौरान अपनी पुरानी टीम में वापस लौट सकते हैं।
3.डेविड मिलर (पंजाब किंग्स)
डेविड मिलर कई सीजन तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे थे। पंजाब ने जब 2014 के सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था, तो उसमें डेविड मिलर का योगदान सबसे अहम रहा था। उन्हें तभी 'किलर मिलर' नाम दिया गया था। हालांकि अब पिछले कई सीजन से मिलर दूसरी टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने पहले राजस्थान रॉयल्स और फिर गुजरात टाइटंस के लिए खेला। अगर मिलर को रिलीज किया जाता है तो फिर वो दोबारा पंजाब किंग्स की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
2.बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)
बेन स्टोक्स ने कई सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था। उन्होंने टीम के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। हालांकि इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और फिर वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए। बेन स्टोक्स अगर आईपीएल में वापसी करते हैं तो राजस्थान की टीम दोबारा उन्हें खरीद सकती है।
1.ग्लेन मैक्सवेल (पंजाब किंग्स)
ग्लेन मैक्सवेल ने भी 2014 के आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के लिए कई धुआंधार पारियां खेली थी। उनकी और डेविड मिलर की जोड़ी काफी मशहूर हुई थी। पिछले सीजन के परफॉर्मेंस को देखते हुए ग्लेन मैक्सवेल का रिलीज किया जाना तय है और अगर ऐसा हुआ तो फिर पंजाब किंग्स जरूर उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है।