आईपीएल की जब से शुरुआत हुई है तब से इसमें हमें काफी चौके-छक्के देखने को मिले हैं। आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रेंडन मैक्कलम ने 158 रनों की जबरदस्त तूफानी पारी खेली थी। वहीं से आईपीएल का एक पूरा टोन सेट हो गया था और आजतक इस टूर्नामेंट ने हर सीजन ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के अलावा 3 और भारतीय बल्लेबाज जो वनडे में दोहरा शतक लगा सकते हैं
आईपीएल की अगर बात करें तो इसमें कई बल्लेबाजों ने अभी तक शतक लगाए हैं। क्रिस गेल, रोहित शर्मा, संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज इस लिस्ट में प्रमुख नाम हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई बल्लेबाज क्या आईपीएल में दोहरा शतक भी लगा सकता है।चलिए हम आपको बताते हैं कि वो 3 विदेशी बल्लेबाज कौन से हैं जो इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने की क्षमता रखते हैं।
3 दिग्गज विदेशी बल्लेबाज जो आईपीएल में दोहरा शतक लगा सकते हैं
1.क्रिस गेल
इस लिस्ट में पहला नाम आता है क्रिस गेल का। गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं और साथ ही सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए हैं। छक्के लगाने के मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है। गेल का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 175 रन है जो उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ बनाया था। गेल के पास पूरी क्षमता है कि वो इस कारनामे को अंजाम दे सकते हैं।
2.डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में दूसरा नाम है सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का, जो काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने अभी तक आईपीएल मैचों में 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 शतक लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है। उन्होंने कुल 196 छक्के लगाए हैं। वॉर्नर ओपनिंग करने उतरते हैं और जिस तरह से वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो आईपीएल में दोहरा शतक लगाने की पूरी क्षमता रखते हैं।
3.क्रिस लिन
क्रिस लिन को 13वें सीजन की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद लिया। क्रिस लिन भी ऐसे बल्लेबाज हैं जो ये कारनामा कर सकते हैं। उनके पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है और इसका नजारा वो बिग बैश लीग में दिखा चुके हैं। हालांकि लिन ने अभी तक आईपीएल में शतक नहीं लगाया है लेकिन आने वाले दिनों में वो काफी खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनके अंदर पूरी काबिलियत है कि वो भी आईपीएल में दोहरा शतक जड़ सकते हैं।