राजस्थान रॉयल्स (RR) उन आठ टीमों में से एक जो आईपीएल (IPL) के पहले संस्करण से इस लीग के साथ जुड़ी हुई है। आईपीएल के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में इस टीम को पहला आईपीएल ख़िताब जितवाया था। उसके बाद से आरआर की टीम अभी तक अपने दूसरे आईपीएल टाइटल की तलाश में है।
राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी की ओर से क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टीम के लिए खेल चुके हैं। इनमें शेन वॉटसन, ग्रीम स्मिथ, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। आईपीएल के पहले सीजन में इस टीम को बाकी सभी टीमों के मुकाबले कमज़ोर आंका गया था लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत राजस्थान ने पहले सत्र में ट्रॉफी जीतकर सभी को गलत साबित किया। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी शेन वॉटसन रहे हैं जो 2008 से 2015 तक इस टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 78 मैचों में 36.49 की औसत से 2372 रन बनाये। इस आर्टिकल में हम उन 3 विदेशी खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।
3 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं
#3 ग्रीम स्मिथ - 441 रन (2008)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 2008 से 2011 तक इस टी20 टूर्नामेंट के साथ जुड़े रहे थे। आईपीएल के पहले तीन सत्र स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। आईपीएल 2008 में स्मिथ शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 11 मैचों में 8 छक्कों और 54 चौकों की मदद से 441 रन बनाये थे। उनका औसत 49 का रहा था और स्ट्राइक रेट 121.82 का था। आईपीएल के पहले सीजन में इस बल्लेबाज ने तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी।
#2 शेन वॉटसन - 543 रन (2013)
दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आईपीएल के आठ सीजन राजस्थान के लिए खेले थे। आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान के लिए खेलते हुए 40 वर्षीय वॉटसन ने एक शतक और दो अर्धशतकों की सहायता से 16 मैचों में 543 रन बनाये थे। इस दौरान उनका औसत 38.78 का रहा था जबकि स्ट्राइक रेट 142 से अधिक का रहा। 543 रन बनाने वाले वॉटसन आईपीएल 2013 के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे।
#1 जोस बटलर - 863 रन (2022)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ने मुंबई की ओर से 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल में मुंबई के लिए दो सीजन खेलने के बाद बटलर पहली बार 2018 में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने और अभी भी बटलर इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल के 15वें सीजन में खेले 17 मैचों में 863 रन बनाये। ये रन बटलर ने 57.53 की उम्दा औसत से बनाये और इस सीजन में ऑरेंज कैप भी अपने नाम की।
नोट: इस आर्टिकल में हमने राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों को लिया है और ये आंकड़ें तीन अलग-अलग बल्लेबाजों के हैं। आपको बता दें, आईपीएल 2018 में जोस बटलर ने आरआर के लिए 13 मुकाबलों में 548 रन बनाये थे। जबकि आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉटसन ने राजस्थान के लिए 2008 में 15 मैचों में 47.20 की औसत से 472 रन बनाने का कारनामा किया था।