3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

डेविड मलान
डेविड मलान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारत में युवा क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आता है। आईपीएल (IPL) के हर सीजन में कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाने का मौका मिलता है। आईपीएल में सफलता हासिल करके ये प्लेयर्स अपनी नेशनल टीम में भी जगह बना लेते हैं।

आईपीएल विदेशी प्लेयर्स के बीच भी काफी लोकप्रिय है। लगभग हर विदेशी खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी टी20 लीग में हिस्सा लेना चाहता है। क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स और डेवि़ड वॉर्नर जैसे विदेशी प्लेयर आईपीएल का जाना-माना नाम बन चुके हैं और ये खिलाड़ी भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन की वापसी

आईपीएल के अब तक के इतिहास में कई दिग्गज विदेशी प्लेयर हिस्सा ले चुके हैं। सनथ जयसूर्या और रिकी पोंटिंग से लेकर सैम करन और जोश फिलिप तक कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। लेकिन अभी भी कुछ विदेशी प्लेयर ऐसे हैं जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि इस आईपीएल सीजन इन खिलाड़ियों को जरुर खेलने का मौका मिल सकता है और ये अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं।

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 विदेशी प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जो इस सीजन अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं।

3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

3.काइले जैमिसन

काइले जैमिसन
काइले जैमिसन

न्यूजीलैंड के लंबे कद के तेज गेंदबाज काइले जैमिसन को अभी तक आईपीएल में मौका नहीं मिला है। हालांकि वो इस सीजन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। काइले जैमिसन ने अभी तक लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट ज्यादा नहीं खेली है लेकिन टेस्ट मैचों में उनकी गेंदबाजी जिस तरह की रही है, उसे देखते हुए कई टीमें उनके लिए दिलचस्पी दिखा सकती हैं।

काइले जैमिसन लंबे कद के गेंदबाज हैं, इसी वजह से उन्हें अतिरिक्त उछाल मिलता है। पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन बॉन्ड का मानना है कि काइले जैमिसन आईपीएल के एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं। बॉन्ड मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच हैं, ऐसे में शायद चार बार की चैंपियन टीम काइले जैमिसन के लिए बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर ले।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए

2.कैमरन ग्रीन

कैमरन ग्रीन
कैमरन ग्रीन

कैमरन ग्रीन ने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी ऑलराउंड स्किल से सबको प्रभावित किया था। टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने दिखा दिया कि वो आईपीएल में कई टीमों के लिए जबरदस्त प्लेयर साबित हो सकते हैं।

सिडनी टेस्ट मैच में कैमरन ग्रीन की 84 रनों की पारी ने दिखा दिया था कि वो बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं। वहीं लंबे कद का गेंदबाज होने की वजह से उन्हें अतिरिक्त उछाल मिलेगा, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि कैमरन ग्रीन एक टी20 पैकेज हैं।

1.डेविड मलान

डेविड मलान
डेविड मलान

डेविड मलान इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर हैं। मलान अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए मशहूर हैं। अभी तक 19 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में डेविड मलान ने 53.43 की शानदार औसत से 855 रन बनाए हैं। उनके लिए इस आईपीएल नीलामी में निश्चित तौर पर काफी महंगी बोली लगने वाली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता