वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन की वापसी

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) का ऐलान हो गया है। 18 सदस्यीय टीम में दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की वापसी हुई है। हालांकि पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद चोट की वजह से वो टेस्ट सीरीज में हिस्सा ना ले पाएं लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है।

शाकिब अल हसन को आखिरी वनडे मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशियंस को उम्मीद है कि वो टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और उपलब्ध रहेंगे। बीसीबी के चीफ सेलेक्टर मिन्हाजुल अबेदीन ने क्रिकबज्ज से बातचीत में कहा,

शाकिब खेलने के लिए बेसब्र हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वो टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। देखने वाली बात ये होगी कि रविवार को बॉलिंग प्रैक्टिस के बाद वो कैसा महसूस करते हैं क्योंकि उन्होंने अभी सिर्फ बैटिंग प्रैक्टिस ही की है। टेस्ट क्रिकेट में आपको बीच में रेस्ट का मौका मिल जाता है, इसलिए हमें लगता है कि वो खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए

बांग्लादेश ने इससे पहले 20 सदस्यीय शुरुआती टीम का ऐलान किया था और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद से ही सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे। हालांकि शाकिब अल हसन ने रेस्ट ले लिया था लेकिन शनिवार को हुए नेट सेशन में उन्होंने जरुर हिस्सा लिया। उन्होंने ज्यादातर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बैटिंग प्रैक्टिस की।

बांग्लादेश टीम की कप्तानी मोमिनुल हक करेंगे। वहीं तमीम इकबाल, लिटन दास, तैजुल इस्लाम और मुशफिकुर रहीम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, यासिर अली, सैफ हसन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, शादमान इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, अबु जाएद, एबादत हुसैन और हसन महमूद।

ये भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाजों की भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टॉप 3 बेहतरीन टेस्ट पारियां

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now