भारतीय बल्लेबाजों की भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टॉप 3 बेहतरीन टेस्ट पारियां

के एल राहुल
के एल राहुल

ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम अब इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के पहले दोनों मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे और आखिरी दो मैच अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत को अपने घरेलू कंडीशंस में फेवरिट माना जा रहा है। हालांकि इंग्लैंड की टीम को कम करके आंकना एक बड़ी भूल होगी। वो श्रीलंका को उन्हीं के घर में हराकर आ रहे हैं, ऐसे में उनके हौंसले बुलंद होंगे।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे चेन्नई पहुंचे

भारत में इंग्लैंड के खिलाफ इंडियन टीम का पलड़ा भारी रहा है। खासकर भारतीय बल्लेबाजों ने काफी रन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बनाए हैं। अभी तक कई भारतीय बल्लेबाजों ने भारत में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त पारियां खेली हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले हम आपको इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की 3 बेहतरीन पारियों के बारे में बताते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टॉप 3 बेहतरीन पारियां

3.के एल राहुल - 199

के एल राहुल
के एल राहुल

2016/17 की सीरीज के दौरान के एल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा था। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 477 रन बनाए। भारतीय टीम ने भी इसका जबरदस्त तरीके से जवाब दिया और 759/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने जबरदस्त शतक जड़ा। उन्होंने 311 गेंद पर 16 चौके और 3 छक्के की मदद से 199 रनों की पारी खेली। हालांकि वो सिर्फ एक रन से अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए। भारतीय टीम ने ये मुकाबला एक पारी और 75 रनों से जीता था।

ये भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 सलामी बल्लेबाज जिन्हें शायद आईपीएल नीलामी में कोई टीम ना खरीदे

2.विराट कोहली - 235 रन

विराट कोहली
विराट कोहली

2016/17 की टेस्ट सीरीज के दौरान एक और बेहतरीन पारी कप्तान विराट कोहली के बल्ले से आई थी। मुंबई टेस्ट मैच में कप्तान कोहली ने 235 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 400 रन बनाए थे।

इसके जवाब में भारत ने 631 रन बनाकर 200 से भी ज्यादा रनों की लीड ले ली। विराट कोहली ने 235, मुरली विजय ने 136 और जयंत यादव ने 104 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने ये मुकाबला एक पारी और 36 रनों से जीत लिया था।

1.करुण नायर - 303* रन

करुण नायर
करुण नायर

2016/17 की सीरीज के दौरान जिस मैच में के एल राहुल ने 199 रनों की पारी खेली थी, उसी मुकाबले में करुण नायर ने तिहरा शतक जड़ दिया था। उन्होंने 32 चौके और चार छक्के की मदद से 381 गेंद पर 303 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही वो वीरेंदर सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। ये इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications