Overseas Spinners to watch in IPL 2025: आईपीएल का एक और सीजन वर्ल्ड क्रिकेट में अपने रोमांच का तड़का लगाने के लिए तैयार है। टी20 के इस सबसे फेवरेट लीग का इस बार 18वां सीजन होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस मेगा टी20 लीग का वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत बड़ा कद है। जहां देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं।
आईपीएल के इस सीजन भी कई सुपरस्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। लीग में भारतीय कंडिशन में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है। जहां भारतीय स्पिनर्स सबसे ज्यादा नजरों में होंगे। भारत के पास तो क्वालिटी स्पिनर्स हैं, साथ ही कुछ विदेशी स्पिन गेंदबाज भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 विदेशी स्पिनर्स जो आईपीएल 2025 में झटक सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट।
3.सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
आईपीएल के इतिहास में पिछले कई सालों से कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वेस्टइंडीज के इस स्पिनर को समझना बल्लेबाज के लिए कभी आसान नहीं रहा है। जिन्होंने इस लीग में विकेट्स की झड़ी लगाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स की जान बन चुके सुनील नरेन फिर से नए सत्र के लिए तैयार हैं। वो इस सीजन अपनी टीम केकेआर के लिए विकेट की झड़ी लगा सकते हैं। वो इस बार के एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
2.वनिन्दु हसरंगा (राजस्थान रॉयल्स)
श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज वनिन्दु हसरंगा ने पिछले कुछ साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी फिरकी का खूब जादू दिखाया है। इस लंकाई गेंदबाज से इंटरनेशनल क्रिकेट की जबरदस्त सफलता के बाद अब आईपीएल में उम्मीद है। यहां वो इस बार के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बने हैं। हसरंगा ने टी20 फॉर्मेट में विकेट लेने की क्षमता से खासा प्रभावित किया है। जिसे अब आईपीएल में देखने को इंतजार है। ये लंकाई गेंदबाज इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर के रूप में साबित हो सकते हैं।
1.राशिद खान (गुजरात टाइटंस)
अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज राशिद खान अपनी फिरकी का कमाल दिखाने के लिए आईपीएल के एक और सीजन में तैयार हैं। इस मेगा टी20 लीग में गुजरात टाइटंस की टीम से खेल रहे राशिद खान एक जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं। जिन्होंने खासकर टी20 क्रिकेट में अपने आपको एक बड़े विकेट टेकर के रूप में साबित किया है। राशिद खान अब गुजरात के लिए नए सीजन में जलवा दिखाने उतरेंगे। जहां वो इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में शामिल हो सकते हैं।