3 विदेशी युवा खिलाड़ी जो कम समय में ही एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं

सैम करन
सैम करन

#2 जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के बाद प्रसिद्ध हुए और उन्हें 3 मई 2019 को आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बनाई और टीम को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।

जोफ्रा आर्चर के लिए साल 2019 किसी सपने से कम नहीं था। उन्होंने 2019 में 7 टेस्ट मैचों में 27.40 की औसत से 30 विकेट झटके, वहीं 14 एकदिवसीय मैचों में 4.63 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए और एकमात्र टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 7.25 की इकॉनमी से 2 विकेट चटकाए।

#3 सैम करन

सैम करन
सैम करन

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करेन ने अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण 1 जून 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था। सैम करन के अब तक के करियर की बात करें तो उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 27.47 की औसत से 632 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने दो एकदिवसीय मैचों में 8.5 की औसत से 17 रन और 5 टी-20 मैचों में 11.66 की औसत से 35 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान टेस्ट मैच में 35, एकदिवसीय मैचों में 2 और टी-20 मैचों में 6 विकेट झटके हैं।

Quick Links