Most wickets on debut test as a pacer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने इस मैच में शानदार तेज गेंदबाजी की, जिसके चलते यह टेस्ट मैच तीन दिन भी पूरा नहीं चल सका। डेब्यू टेस्ट मैच में तीसरा सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले एटकिंसन इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
बता दें कि, इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला। उस मौके को गस एटकिंसन ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल पूरा करके यादगार बनाया। उन्होंने ऐसा प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया कि वह आगे चलकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन सकते हैं। उन्होंने अपने डेब्यू पर बेहद खास उपलब्धि भी अपने नाम की और तीसरे सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 तेज गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे बेहतरीन आंकड़े दर्ज किए।
3. गस एटकिंसन (इंग्लैंड) - 12/106 बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 2024*
गस एटकिंसन को काउंटी क्रिकेट में सफलता के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया और दोनों पारियों में 5-विकेट हॉल भी लिया। उन्होंने पहली पारी में 7/45 और दूसरी पारी में 5/61 के आंके दर्ज किए। इस तरह एटकिंसन ने इस मैच में 106 रन देकर 12 विकेट अपने नाम किए, जो डेब्यू टेस्ट में किसी भी तेज गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
2. फ्रेड मार्टिन (इंग्लैंड) - 12/102 बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रेड मार्टिन ने साल 1890 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। यह मुकाबला काफी लो-स्कोरिंग हुआ था, जिसमें इंग्लैंड को अंतिम पारी में 95 का टारगेट चेज करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में फ्रेड मार्टिन ने शानदार गेंदबाजी की थी और 12/102 के आंकड़े दर्ज किए थे। उन्होंने पहली पारी में 50 रन खर्च करते हुए 6 विकेट और दूसरी पारी में 52 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किए थे।
1. बॉब मैसी (ऑस्ट्रेलिया) - 16/137 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1972
तेज गेंदबाज बॉब मैसी ने 1972 में लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने उस मुकाबले में 137 रन देकर 16 विकेट अपने नाम किए थे, जो डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी प्रदर्शन करने का अभी भी एक रिकॉर्ड है। मैसी ने उस मैच की पहली पारी में 8/84 का प्रदर्शन किया था और दूसरी पारी में मात्र 53 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।