#2 जहीर अब्बास और रीता लूथरा
पाकिस्तान में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास और समीना अब्बास शादीशुदा है। समीना अब्बास का नाम शादी से पहले रीता लूथरा था, जो एक भारतीय मूल की महिला है। इन्होंने 1988 में आपस में शादी कर ली। रीता लूथरा इंग्लैंड में इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी, जहां जहीर अब्बास काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचेऔर इनकी पहली मुलाकात इंग्लैंड में हुई थी, जिसके बाद यह एक दूसरे को पसंद करने लगे।
जहीर अब्बास पाकिस्तानी टीम के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक है। जहीर अब्बास पाकिस्तानी टीम में एक दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेला करते थे, जहां इन्होंने टेस्ट मुकाबलों में 5062 रन और वनडे मुकाबलों में 2572 रन बनाए हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण इन्हें एशिया का ब्रैडमैन कहा जाता था। अगर आप नहीं जानते तो जॉर्ज ब्रेडमैन ऑस्ट्रेलिया के काफी महान बल्लेबाज थे, शादी के बाद जहीर अब्बास और रीता लूथरा की एक बेटी है।