#1 शोएब मलिक और सानिया मिर्जा
इस पाकिस्तानी भारतीय जोड़ी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। जिस प्रकार लोगों द्वारा शोएब मलिक को पाकिस्तान में जाना चाहता है, ठीक उसी प्रकार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भारत में जाना जाता है। 2010 में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा दोनों ने हैदराबाद में शादी की थी।
सानिया मिर्जा भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस खेलती हैं, सानिया मिर्जा 2009 में भारत की तरफ से ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली महिला बनी थी। जिसके बाद आज तक 6 बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन चुकी है। 2003 से 2013 तक सानिया मिर्जा द्वारा विश्व में नंबर वन भारतीय टेनिस खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड कायम रखा गया था।
शोएब मलिक पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले ऑलराउंडर क्रिकेटर है, शोएब मलिक ने 1999 से जारी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टेस्ट मुकाबलों में 1898 रन, वनडे मुकाबलों में 7379 रन और T20 मुकाबलों में 2263 रन बनाए हैं। साथ ही टेस्ट मुकाबलों में शोएब मलिक ने 32 विकेट और वनडे मुकाबलों में 156 विकेट भी लिए है।