3 तेज गेंदबाज जिनकी जगह आकाश दीप को BAN सीरीज के लिए टीम इंडिया में किया जा सकता है शामिल

Neeraj
Photo Credit: X@wordofshekhawat, X@arshdeepsinghh
Photo Credit: X@wordofshekhawat, X@arshdeepsinghh

Akash Deep performance in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया ए के खिलाफ 76 रन से शानदार जीत हासिल की। इंडिया बी की इस जीत में युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने अहम भूमिका अदा की। वहीं, इंडिया ए की ओर से इस मैच तेज गेंदबाज आकाश दीप प्रभावित करने में सफल रहे। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट हासिल किए।

इस मुकाबले में इंडिया बी ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 321 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंडिया ए टीम 231 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद इंडिया बी ने अपनी दूसरी पारी में 181 रन बनाकर ए टीम के सामने जीत के लिए 275 रन का टारगेट रखा था। जवाब में ए टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

आकाश दीप ने अपनी उम्दा गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा होगा और हो सकता है कि इस युवा गेंदबाज को टीम इंडिया से भी कॉल अप मिल जाए। इस आर्टिकल में हम उन 3 तेज गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिनकी जगह आकाश दीप बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं।

3. अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन नए हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करना चाहते हैं। लेकिन अर्शदीप दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर पाए। ऐसे में उन्होंने चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। आकाश को उनकी जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना जा सकता है।

2. मुकेश कुमार

India Training - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty
India Training - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में चुने जाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। पहले मुकालबे उन्होंने दोनों पारियों में कुल पांच विकेट हासिल किए। लेकिन वह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे थे। ऐसे में आकाश दीप उनका भी पत्ता काट सकते हैं।

1. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से एक्शन से दूर हैं। इन दिनों वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने में व्यस्त हैं। हालांकि, उनकी वापसी मैदान पर होगी इसके बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। शमी की गैरमौजूदगी में आकाश दीप को मौका मिल सकता है। इस युवा गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में भी 116 विकेट हासिल किए हुए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now