पिछली सदी या फिर यू कहे 90 के दशक में काफी खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा उनमे से ज्यादातर खिलाड़ी आगे चलकर क्रिकेट की दुनिया में सर्वर्श्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उबरे और फैन्स के दिलो में जगह बनाई जिसमे रिकी पांन्टिंग,राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा,महिला जयवर्दने , जैक कैलिस और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं । लगभग सभी खिलाड़ी पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं । लेकिन आज भी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 90 के दशक में अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूवात की थी और वे आज भी अपने देशो के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। आइए एक नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियो पर —
#1 शोएब मलिक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के अनुभवी आलरांउडर शोएब मलिक जिन्होंने अपना वनडे डेब्यू पाकिस्तान के लिए 14 अक्टूबर 1999 को विंडीज के खिलाफ शारजाह में किया तब उनकी उम्र केवल 17 साल थी । उस मैच में हांलाकि मलिक को बल्लेबाज़ी करने का मौका तो नहीं मिला लेकिन गेंद से उन्होंने विंडीज टीम के दो बल्लेबाज शेरविन केम्पवेल और रिर्काडो पॉवेल को आउट जरूर किया। मलिक को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ मिला । मलिक हमेशा से गेंद और बल्ले दोनो से कमाल करते आए हैं वे ज्यादातर पाकिस्तान के लिए मिडल आर्डर पे बल्लेबाजी करते हैं। मलिक ने अबतक पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट,271 वनडे और 108 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं ।
मलिक ने 35 टेस्ट में 35.15 की औसत से 1898 रन बनाए हैं जिसमे तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं वही वनडे में मलिक ने 275 वनडे मैचो में 35.25 की औसत से 7296 रन बनाए हैं जिसमे नौ शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं और टी20 अंतराष्ट्रीय में 30.85 की औसत से 2190 रन बनाए हैं जिसमे उन्होंने सात अर्धशतक जड़े हैं । मलिक ने गेदबाजी में भी पाकिस्तान के लिए एक अहम भूमिका जरूर निभाई हैं , उन्होंने वनडे में 156, टेस्ट में 32 और टी20 अंतराष्ट्रीय में 28 विकेट लिए हैं । वे आज भी पाकिस्तान के लिए अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट खेलते हैं ।