3 हरभजन सिंह (भारत)
![Harbhajan Singh](https://statico.sportskeeda.com/wp-content/uploads/2016/07/bhajji-1467658570-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/wp-content/uploads/2016/07/bhajji-1467658570-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/wp-content/uploads/2016/07/bhajji-1467658570-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/wp-content/uploads/2016/07/bhajji-1467658570-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/wp-content/uploads/2016/07/bhajji-1467658570-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/wp-content/uploads/2016/07/bhajji-1467658570-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/wp-content/uploads/2016/07/bhajji-1467658570-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/wp-content/uploads/2016/07/bhajji-1467658570-800.jpg 1920w)
भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जिन्होंने भारत के लिए अपना पहला अंतराष्ट्रीय मुकाबला साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था । हांलाकि भज्जी भारतीय टीम से बाहर हैं लेकिन वे आज भी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नज़र आते हैं और वे अब भी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं । भज्जी ने अपना आखिरी टेस्ट और वनडे मैच साल 2015 में खेला था, लकिन उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में एशिया कप टी20 में यूएई के खिलाफ खेला था । भज्जी ने भारत को कई बड़े मौको पर मैच जिताया हैं साल 2001 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेले गए इतिहासिक टेस्ट मैच भी शामिल हैं जिसमें वे हैट्रिक लेने वाले वे पहले भारतीय गेदबाज बनें ।
भज्जी ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं । भज्जी ने टेस्ट में 417 विकेट,वनडे में 269 विकेट और 25 विकेट लिए हैं । रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी और उनके शानदार प्रदर्शन से उनका टीम मे वापसी कर पाना बेहद मुश्किल हो चुका हैं । भज्जी कभी भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं ।