New Players to watch out for SRH in IPL 2025: आईपीएल का एक और नया सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। जिसका इंतजार पूरा क्रिकेट जगत बेसब्री से कर रहा है। इस मेगा इवेंट के 18वें सीजन का बिगुल 22 मार्च को बजेगा। जिसके साथ ही अगले 2 महीने तक पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में इस टी20 लीग की धूम देखने को मिलेगी। आईपीएल के पिछले सीजन के आखिर में खिताब से चूकने वाली सनराइजर्स हैदराबाद पूरी तरह से तैयार है।
ऑरेंज आर्मी अपने पिछले साल के कुछ खतरनाक खिलाड़ियों के अलावा इस बार नए सितारों के साथ दम दिखाने उतरेगी। पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम में कुछ नए नाम शामिल हुए हैं। जिनका रूतबा इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर हर जगह देखने को मिला है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 नए खिलाड़ी जो सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में इस साल शामिल हुए हैं और वो अपना जलवा दिखा सकते हैं।
3.एडम जैम्पा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा एक बार फिर से आईपीएल में खेलने को तैयार हैं। उन्हें इस लीग में अब तक खास मौके नहीं मिल पा रहे थे। लेकिन इस बार ऑरेंज आर्मी में आने के बाद उन्हें बतौर प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में देखा जा सकता है। एडम जैम्पा एक जबरदस्त विकेट टेकर गेंदबाज रहे हैं। जहां उन्होंने काफी छाप छोड़ी है। ऐसे में अपनी नई टीम के साथ जैम्पा का जलवा देखने को मिल सकता है।
2.मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 के आईपीएल के बाद फिर से खेलने के लिए तैयार है। शमी इस बार गुजरात टाइटंस नहीं बल्कि ऑरेंज जर्सी में दिखेंगे। मोहम्मद शमी ने चोट की वजह से पिछला सीजन मिस किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने मैदान में वापसी कर ली है और आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। शमी वापसी के बाद अच्छी लय में दिख रहे हैं। ऐसे में सनराइजर्स को उनसे खास उम्मीदें हैं।
1.ईशान किशन
टीम इंडिया से पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में पिछले कई साल से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। इस बार उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पाले में किया है। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन के आने से ऑरेंज आर्मी काफी मजबूत दिखायी पड़ रही है। ईशान किशन इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रहे हैं जहां वो जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें देखने का इंतजार रहेगा।