3 दिग्गज खिलाड़ी जिनके लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो सकता है आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)

3 Players BGT Could Be Last Australia Tour : भारतीय क्रिकेट टीम अपने इस सत्र के सबसे अहम दौरे पर जाने वाली है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जहां टीम के पास आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का करो या मरो जैसा मौका होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस दौरे पर 22 नवंबर से मिशन का आगाज करेगी।

Ad

इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया एक मजबूत स्क्वॉड के साथ खेलेगी। जिसमें कुछ काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, तो कुछ युवा चेहते हैं, साथ ही ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो उभरते सितारे हैं। भारत के लिए इस दौरे पर कुछ ही ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो शायद ये अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनके लिए हो सकता है अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा।

Ad

3.आर अश्विन

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन टीम के लिए पिछले करीब 14 साल से खेल रहे हैं, वो टीम के लिए सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज के तौर पर साबित हुए हैं। आर अश्विन का भारत में तो जबरदस्त बोलबाला रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पेस पिच पर कुछ खास सफल नहीं हुए हैं। आर अश्विन अब टीम के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जा रहे हैं। अश्विन भी अपने करियर के लास्ट मोमेंट पर हैं। ऐसे में लगता नहीं है कि अश्विन अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ रहेंगे।

2. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम होने जा रहा है। 37 साल के हो चुके हिटमैन अब ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर आखिरी बार नजर आ सकते हैं। क्योंकि अब यहां से जिस तरह से रोहित शर्मा की फॉर्म नजर आ रही है और जैसा वो अपने करियर में लास्ट स्टेज पर चल रहे हैं, उसे देखते हुए तो रोहित का अगली बार ऑस्ट्रेलिया जाना काफी मुश्किल होगा।

1.विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का करियर अब धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव पर पहुंचता दिखायी दे रहा है। हाल ही में 36 साल के हुए विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके लिए पिछली 2 टेस्ट सीरीज बहुत ही बुरी साबित हुई है, जिसमें वो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए थे। किंग कोहली के लिए अब ये अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है। क्योंकि इसके बाद करीब 2 साल बाद कंगारू दौरा होगा और तब तक कोहली शायद टेस्ट से संन्यास ले चुके होंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications