Rajasthan Royals captaincy options: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में चोट लग गई। 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का 5वां और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया की पारी के दौरान संजू सैमसन को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक गेंद अंगूठे पर जा लगी और वो चोटिल हो गए।
संजू सैमसन इस चोट की वजह से दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर सके। अब ये देखना दिलचस्प हो गया है कि संजू सैमसन अपनी इस चोट से कब तक उबरते हैं। आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है। ऐसे में अगर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन वक्त रहते फिट नहीं हो सके तो आईपीएल में उनकी टीम के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसे में आपको बताते हैं अगर संजू सैमसन को आईपीएल में बाहर रहना पड़ा तो वो 3 खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी का विकल्प हो सकते हैं।
3. यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस समय सबसे उभरते खिलाड़ियों में से एक हैं। यशस्वी टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी बन चुके हैं तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए भी आईपीएल में वो बहुत बड़े ट्रंप कार्ड हैं। जायसवाल को संजू सैमसन के बाहर होने पर राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया जा सकता है। वैसे उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। लेकिन वो बड़े स्तर पर लगातार खेल रहे हैं, जिससे उन्हें गेम की अब अच्छी परख हो गई है।
2. रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे ये तो बाद ही बात है। लेकिन अगर चोट ने संजू को बाहर करवा दिया तो रॉयल्स के लिए रियान पराग कप्तानी के अच्छे विकल्प हो सकते हैं। रियान राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी समय से खेल रहे हैं और साथ ही वो अपनी घरेलू टीम असम की कप्तानी करते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी का अनुभव हासिल है।
1. नितीश राणा
राजस्थान रॉयल्स ने इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा को टीम में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में मौजूदा समय में यूपी से खेलने वाले नितीश राणा को कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करने के साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं। ऐसे में अगर संजू सैमसन बाहर होते हैं तो नितीश सबसे बढ़िया और मजबूत कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं।