Mitchell Marsh's replacement options: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई और उनके प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मार्च को बैक इंजरी हुई है और इससे उबरने में उन्हें काफी समय लगेगा, इसी वजह से अब उनके पाकिस्तान और यूएई में खेलने की सभी उम्मीदें खत्म हो गईं और ऑस्ट्रेलिया ने उनके बाहर होने की घोषणा कर दी। मार्श एक अहम खिलाड़ी थे और उनका बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के निश्चित रूप से बड़ा झटका है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने उनके रिप्लेसमेंट की भी चुनौती होगी।
ऑस्ट्रेलिया के पास कुछ अच्छे विकल्प हैं, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मिचेल मार्श की जगह शामिल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया जा सकता है।
3. ब्यू वेब्स्टर
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सिडनी टेस्ट में ब्यू वेबस्टर ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें मिचेल मार्श की जगह ही प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया था। ऐसे में वेब्स्टर को चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका मिल सकता है। उनका अभी तक वनडे डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में वह 54 मैचों में 1317 रन बनाने के अलावा 44 विकेट भी झटक चुके हैं।
2. विल सदरलैंड
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल वनडे डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर विल सदरलैंड का है। सदरलैंड ने साल 2024 की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। वह अभी तक 2 वनडे खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 18 रन बनाए हैं, साथ ही 2 विकेट झटके हैं। वहीं लिस्ट ए में 40 मैचों के करियर में 517 रन बनाने के अलावा 55 विकेट भी झटके हैं। ऐसे में सदरलैंड भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
1. जेक फ्रेजर-मैकगर्क
अगर ऑस्ट्रेलिया मिचेल मार्श के स्थान पर किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज का चयन करती है तो फिर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका मिल सकता है। इस युवा खिलाड़ी को प्रोविजिनल स्क्वाड में खराब फॉर्म के कारण जगह नहीं मिली लेकिन अब मार्श की चोट मैकगर्क के लिए मौका बन सकती है। मैकगर्क ने आईपीएल में काफी अच्छा किया था, ऐसे में वह एशियाई परिस्थितियों में काफी अच्छा कर सकते हैं।