3 खिलाड़ी जो GT vs PBKS मैच में बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड, शुभमन गिल के पास भी अहमदाबाद में इतिहास रचने का मौका 

IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty

Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL 2025: आईपीएल 2025 में मंगलवार, 25 मार्च को सीजन का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है, जो गुजरात की टीम का होम ग्राउंड है। दोनों ही टीमें इस मैच के साथ अपने सीजन का आगाज करेगी, ऐसे में उनका प्रयास जीत के साथ अभियान शुरू करने का होगा। गुजरात और पंजाब, दोनों ही पिछले सीजन प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थीं और इन्हें लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। इस बार इनका प्रयास बेहतर प्रदर्शन के साथ खिताबी जीत दर्ज करने का होगा।

Ad

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद कप्तानी के मोर्चे पर शुभमन गिल पर अपना भरोसा बनाकर रखा है लेकिन पंजाब किंग्स ने बदलाव चुना और उन्होंने मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खरीदकर टीम की कमान सौंपी। श्रेयस ने केकेआर को पिछले सीजन चैंपियन बनाया था लेकिन फिर दोनों के बीच बात नहीं बनी और स्टार खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन में आने का विकल्प चुना। अब उनका प्रयास पंजाब के साथ खुद को साबित करने का होगा।

Ad

आज का मैच कोई भी टीम जीते लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने नाम बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं। जानिए वो 3 प्लेयर कौन से हैं और उनके पास कौन से रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है।

3. राशिद खान

गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान भी आज एक्शन में नजर आएंगे। राशिद को सबसे छोटे फॉर्मेट के खतरनाक गेंदबाजों में शुमार किया जाता है और आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड कमाल का है। राशिद के पास पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 विकेट हासिल करते ही उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होने का मौका होगा, जिन्होंने लीग में 150 या उससे अधिक हासिल किए हैं। अब तक 11 गेंदबाजों ने ऐसा किया है।

2. श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने टी20 करियर में खास उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा। अय्यर के नाम अभी टी20 क्रिकेट में 5974 रन दर्ज हैं। अगर आज वह 26 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो फिर उनके 6000 रन पूरे हो जाएंगे। अभी तक उन्होंने 223 मैचों में 5974 रन बनाए हैं।

Ad

1. शुभमन गिल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम काफी रास आता है। इस मैदान पर गिल ने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। आईपीएल के दौरान गिल ने अहमदाबाद में 18 मैचों में 953 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वह पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 रन बनाने में कामयाब रहे तो इस वेन्यू पर उनके नाम 1000 रन हो जाएंगे और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications