India vs England Pune T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का सफर अब चौथे टी20 मैच की तरफ बढ़ चुका है। जहां दोनों ही टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार यानी आज शाम को पुणे में खेला जाएगा। 5 मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। जिसके बाद अब दोनों ही टीमें इस मैच में अपना जोर लगाने के लिए मैदान में होंगी।
भारत और इंग्लैंड की टीमें यहां इस मैच में जीत से कम कुछ मंजूर नहीं करेंगी। जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव की सेना यहां पर जीत के साथ सीरीज को सील करने की चाहत के साथ उतरेगी। तो वहीं जोस बटलर की बटालियन सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। ऐसे में इस मैच में रोमांच देखने को मिल सकता है। तो साथ ही दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। तो आपको बताते हैं भारत-इंग्लैंड के 3 धाकड़ खिलाड़ी जो इस चौथे मैच में अपने नाम कर सकते हैं खास रिकॉर्ड।
3. मार्क वुड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस टी20 सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। चौथे मैच में मेहमान टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड एक खास रिकॉर्ड हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं। वुड पुणे टी20 मैच में 2 विकेट हासिल करते ही अपने इंटरनेशनल करियर के 250 विकेट पूरे कर लेंगे। इस इंग्लिश गेंदबाज ने अब तक 119 टेस्ट, 77 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं।
2. अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े विकेट टेकर बनकर सामने आए हैं। इस बाएं हाथ के स्टार गेंदबाज ने इसी सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का कमाल कर दिया। अब अर्शदीप सिंह अपने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। वो अब तक 62 मैच में 98 विकेट ले चुके हैं । अगर वह पुणे में 2 विकेट लेते हैं तो फिर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
1. सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब खड़े हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 81 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 77 पारियों में 146 छक्के लगाए हैं। अगर वो चौथे टी20 मैच में 4 छक्के और लगाते हैं तो 150 टी20 इंटरनेशनल छक्के पूरे कर लेंगे। ऐसे में सूर्या के लिए ये मैच खास होने वाला है।