3 खिलाड़ी जिन्हें डेवोन कॉनवे के बाहर होने पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड में मिल सकता है मौका 

डेवॉन कॉनवे और फिन एलन (Photo Credit_Getty)
डेवॉन कॉनवे और फिन एलन (Photo Credit: Getty)

Devon Conway's replacement in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट सिर पर खड़ा है। इस मेगा इवेंट के शुरू होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में अब न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे भी चोटिल हो गए हैं।

CSK की फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे डेवॉन कॉनवे को अपने साथी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी का एक करारा शॉट दाएं हाथ की बांह पर लग गया। प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में फाफ ने करारा शॉट खेला। ये शॉट सीधे कॉनवे के दाहिनी बांह पर लगा, जिसके बाद उन्हें दर्द से कहराते हुए देखा गया और मैदान भी छोड़ना पड़ा। वह बाद में बल्लेबाजी करने आए लेकिन सहज नहीं दिखे। अब न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से अगर डेवॉन कॉनवे बाहर होते हैं तो ये टीम टीम के लिए काफी बुरी खबर होगी। लेकिन अगर कॉनवे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के लिए बन सकते हैं उनका रिप्लेसमेंट।

3.टॉम ब्लंडेल

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। जहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी वापसी हो सकती है। इस कीवी बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल तो नहीं किया गया है। लेकिन अगर ओपनर डेवॉन कॉनवे इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो कीवी टीम टॉम ब्लंडेल को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। ब्लंडेल ने अब तक 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 30 की औसत से 266 रन बनाए हैं।

2. हेनरी निकोल्स

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को अब धीरे-धीरे तीनों ही फॉर्मेट से दूर कर दिया है। वो कुछ महीने पहले तक टीम के अहम बल्लेबाज थे। अब निकोल्स के लिए न्यूजीलैंड की टीम के दरवाजे फिर से खुल सकते हैं। अब तक न्यूजीलैंड के लिए 78 वनडे मैच खेलने वाले निकोल्स को कॉनवे की जगह मौका दिया जा सकता है। निकोल्स ने 35.26 की औसत से 2116 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

1. फिन एलन

कीवी टीम के युवा प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज फिन एलन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल नहीं किया गया। एलन के लिए ये काफी निराशाजनक पल था। लेकिन अब उनके लिए वापसी की राह खुल सकती है। एलन को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है। टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अगर कॉनवे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो एलन को मौका मिल सकता है। वो 2022 में डेब्यू के बाद अब तक 22 वनडे मैचों में 27.71 की औसत और 5 फिफ्टी की मदद से 582 रन बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications