3 players career could be over after Ranji Trophy 2024-25: टीम इंडिया में इस वक्त खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। जहां एक-एक स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में जिस तरह से प्रतिस्पर्धा चल रही है, उसमें कुछ खिलाड़ियों का करियर अब खत्म नजर आने लगा है। पिछले कुछ सालों से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं।
रणजी और बाकी के घरेलू टूर्नामेंट के दम पर टीम इंडिया में कमबैक करने का प्रयास कर रहे इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी नाम हैं, जिनके लिए अब वापसी की डगर बहुत मुश्किल हो गई है। इस रणजी ट्रॉफी के सीजन में खेल रहे उन खिलाड़ियों में चलिए आपको बताते हैं वो 3 प्लेयर जिनका करियर रणजी 2024-25 में अच्छा ना करने पर खत्म हो सकता है।
3. करुण नायर
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक रहे करुण नायर को पिछले कई साल से मौका नहीं मिल सका है। भारत के लिए तिहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके करुण ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2017 में खेला था। जिसके बाद से वो बाहर हैं। कर्नाटक के इस क्रिकेटर की अब वापसी काफी मुश्किल लग रही है। वो इस रणजी सत्र में भी अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जो 2 मैच की 4 पारी में सिर्फ 81 रन बना ही बना पाए हैं।
2. मयंक अग्रवाल
टीम इंडिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग करते हुए तहलका मचाने वाले मयंक अग्रवाल का बल्ला अब पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है। कर्नाटक के इस स्टार बल्लेबाज को पिछले 2 साल से भी ज्यादा वक्त से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल सका है। अब ये बल्लेबाज कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन यहां भी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाया है। मयंक अग्रवाल की बात करें तो वो इस रणजी सत्र में 1 मैच में 1 पारी में खाता नहीं खोल सके हैं। अब उनका करियर खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है।
1 हनुमा विहारी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट खेल चुके आंध्रा के बल्लेबाज हनुमा विहारी अब गुजरे समय की बात हो चुके हैं। वो टीम इंडिया से करीब 2 साल से बाहर हैं, तो वहीं अब घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। विहारी इस रणजी सीजन में 2 मैच में मात्र 55 रन बना सके हैं। अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो करियर पर विराम लग सकता है।