तीन खिलाड़ी जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में आने के लिए दावेदारी पेश की है

भारतीय अंडर-19 टीम
भारतीय अंडर-19 टीम

#2 कार्तिक त्यागी

भारतीय अंडर-19 टीम के गेंदबाज कार्तिक त्यागी
भारतीय अंडर-19 टीम के गेंदबाज कार्तिक त्यागी

भारतीय अंडर-19 टीम के गेंदबाज कार्तिक त्यागी का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में शानदार रहा। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए 6 मैचों में 13.90 की गेंदबाजी औसत से 11 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके थे। यह 19 वर्षीय गेंदबाज इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेगा और हमें उम्मीद है कि यदि उनका यह शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो वह जल्द ही भारतीय सीनियर टीम के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।

#3 रवि बिश्नोई

भारतीय अंडर-19 टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई
भारतीय अंडर-19 टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई

भारतीय अंडर-19 टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने इस वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट झटके। रवि बिश्नोई ने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट था जो उन्होंने जापान के खिलाफ किया था। रवि बिश्नोई ने इस वर्ल्ड कप के दौरान तीन मैचों में 4-4 विकेट झटके थे। रवि बिश्नोई इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलेंगे और यदि उनका‌ ऐसा ही शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो हम उन्हें जल्द ही भारतीय सीनियर टीम के लिए भी खेलते हुए देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma