CSK Playing 11 Probable Changes : आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी ने चेन्नई को उनके ही गढ़ में 50 रन से बुरी तरह रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 146 रन ही बना सकी। इस तरह आरसीबी ने 17 साल के बाद चेन्नई में जाकर सीएसके को हराया। सीएसके को मिली इस हार के बाद अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिनका पत्ता सीएसके के अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।
3.सैम करन
सैम करन एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं लेकिन आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। बल्लेबाजी के दौरान सैम करन 13 गेंद पर सिर्फ 8 ही रन बना सके और गेंदबाजी में भी अपने 3 ओवरों के स्पेल में 34 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। वो बिल्कुल भी इम्पैक्ट नहीं डाल पाए। इसी वजह से उन्हें अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
2.एम एस धोनी
यह नाम पढ़कर आप चौंक गए होंगे लेकिन एम एस धोनी एक बल्लेबाज के तौर पर उतना इम्पैक्ट नहीं डाल पा रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में वो 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए और तब तक मैच हाथ से जा चुका था। उन्होंने 16 गेंद पर नाबाद 30 रन जरूर बनाए लेकिन तब तक मुकाबला हाथ से जा चुका था। ऐसे में धोनी को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने के बारे में सोचा जा सकता है।
1.राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी को अभी तक दो मैचों में ओपनिंग का मौका मिला है और उन दोनों ही मैचों में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ वो सिर्फ 5 रन ही बना सके। ऐसे में राहुल त्रिपाठी के ऊपर सबसे ज्यादा प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्हें अगले मैच से बाहर किया जा सकता है।