3 Players Could be Dropped from SRH Playing 11 : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इसी वजह से काफी जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस बार काफी खतरनाक लग रही है। टीम की प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से सेट है। हैदराबाद के पास इतने बेहतरीन खिलाड़ी हैं कि कुछ खिलाड़ियों को पहले मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।
हम आपको ऐसे ही तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिनका पत्ता सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।
3.वियान मुल्डर
वियान मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो इस बार अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। उन्हें अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि वियान मुल्डर को सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के चांस बेहद कम हैं। सनराइजर्स के पास पहले से ही बेहतरीन विदेशी प्लेयर्स की फौज है। ऐसे में वियान मुल्डर को अपने आईपीएल डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
2.कमिंदू मेंडिस
कमिंदू मेंडिस श्रीलंका के बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 12 टेस्ट, 19 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। हालांकि अभी तक मेंडिस को भी आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उनका चयन किया है लेकिन देखने वाली बात होगी कि उन्हें अपने डेब्यू का मौका कब तक मिलता है। मेंडिस को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल है।
1.जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट पिछले सीजन भी सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वॉड का हिस्सा थे और इस बार भी उनके लिए ही खेलने वाले हैं। हालांकि पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिलने के आसार बेहद कम ही हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के पास इस बार मोहम्मद शमी भी हैं और उनके साथ हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है। हर्षल पटेल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में जयदेव की जगह उन्हें तरजीह दिया जा सकता है।